
कोरबा। आईपीएस स्कूल दीपका के प्राचार्य संजय गुप्ता को रबीन्द्रनाथ टैगोर नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2025 से सम्मांनित किया जा रहा है। डॉ. संजय गुप्ता को यह सम्मान 12 अप्रैल 2025 को हॉलिडे इन, मयूर विहार नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
विगत 46 वर्षों से शिक्षा जगत को अपनी सेवा देते हुए डॉ. संजय गुप्ता (प्राचार्य-इंडस पब्लिक स्कूल दीपका) ने अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के लिए समर्पित करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। गौरतलब है कि देश भर के विभिन्न 150 शिक्षाविदों को ही यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिसमें एक नाम डॉक्टर संजय गुप्ता जी का भी है।चयन समिति ने कई चरणों में अनेक क्षेत्रों की उपलब्धियों के मद्देनजर डॉक्टर संजय गुप्ता को इस सम्मान के काबिल पाया जो कि अत्यंत गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षाविद, लीडर, प्रोफेशनल,इनोवेटर्स जैसे ख्यातिलब्ध व नामचीन हस्ती मौजूद रहेंगे। सभी महान हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता को रबीन्द्रनाथ टैगोर नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड 2025 से विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपनी अभिव्यक्ति जाहिर करते हुए डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि मैं ई यू मीडिया,एक उपदेश ग्रुप एवं उसकी टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं,जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा। मेरे जीवन का एक ही उद्देश्य है कि मैं अंतिम सांस तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता रहूंगा। विद्यालय का संचालन एवं बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु अथवा नये आवाम तलाशना नि:संदेह काफी कठिन कार्य है। परंतु मैं अपनी पूरी निष्ठा एवं लगन से इस कार्य में लगा रहुँगा। मेरी जिंदगी का एक ही उद्देश्य है सीखना एवं सिखाना एवं विद्यार्थियों को सतत रूप से आगे बढऩे हेतु प्रेरित करना। आजीवन जनसामान्य हेतु तथा विद्यालय के बच्चों सहित कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी हेतु समर्पण भाव से कार्य करता रहूंगा।संस्था के संचालन में आने वाली प्रत्येक चुनौतियों के लिए भी तैयार रहूंगा तथा बेहतर से भी बेहतर करने की कोशिश करता रहूंगा। अपने कार्य से स्वयं और अन्य को संतुष्ट करना मेरा उद्देश्य है। इस क्षणभंगुर जीवन में समाज के लिए कुछ असाधारण कर परोपकार का कार्य करना भी लक्ष्य है ,लेकिन पहली प्राथमिकता शिक्षा है।जीवन भर कुछ नया करना और नया सीखकर अन्य को भी उस ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करना लक्ष्य है। डॉ. संजय गुप्ता के रबीन्द्रनाथ टैगोर नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड हेतु चयन होने पर इंडस विद्यालय परिवार अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ध्यातव्य है कि रबीन्द्रनाथ टैगोर नेशनल प्रिंसिपल अवार्ड असाधारण सामाजिक कार्य ,शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, भारतीय कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में योगदान सहित विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने पर दिया जाता है। इससे पहले भी डॉ. संजय गुप्ता विभिन्न सम्मान से नवाजे गए हैं। साथ ही अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर वर्ष समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. संजय गुप्ता को सम्मानित किया जाता रहा है।