गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की बिल्डिंग में कल रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कल्चर गली के नाम से मशहूर आलीशान रेस्टारेंट जलकर खाक हो गया। कल्चर गली रेस्टारेंट को देशभर के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था। सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाडिय़ां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में कामयाबी पाई। उधर, एक अन्य मामले में गुरुग्राम के सेक्टर चार में घर के बाहर खड़ी फाक्सवैगन कार को तीन-चार लडक़ों ने आग लगा दी। घटना तीन मार्च की रात की है। कार मालिक सेक्टर चार निवासी अक्षित सिंह ने बताया कि जब उन्होंने चार मार्च को देखा तो कार जली हुई अवस्था में खड़ी थी। उन्होंने वजीराबाद वर्कशाप में कार खड़ी कर दी। इसके बाद जब उन्होंने घर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो पता चला कि तीन लडक़ों ने जानबूझकर उनकी कार में आग लगाई।हालांकि, सीसीटीवी कैमरों में उनके चेहरे साफ नजर नहीं आए। पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले, पिछले हफ्ते सदर बाजार स्थित एक बिजली के सामान की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया, जिससे नुकसान हुआ है।