
जिंदगी को बेहतर करने आया था नेपाल से
कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान में बुधवार तडक़े एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। खदान क्षेत्र में कार्यरत कॉलिंगा कंपनी के 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की उस समय मौत हो गई जब एक ड्रिल मशीन ने उसे कुचल दिया। यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ जब ड्रिल मशीन का चालक लापरवाही से वाहन को रिवर्स कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राजन राणा नेपाल का निवासी था और काम के सिलसिले में गेवरा खदान में तैनात था। वह खदान परिसर के 22 नंबर मेस में रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय राजन मशीन के पीछे खड़ा था। चालक ने बिना देखे वाहन को रिवर्स किया, जिससे राजन सीधे चपेट में आ गया।गंभीर रूप से घायल हेल्पर को तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और खदान प्रबंधन ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। घटना के बाद खदान क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय श्रमिकों और कर्मचारियों ने ड्रिल मशीन चालक की लापरवाही और कॉलिंग कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था की कमी को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि खदानों में अकसर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। मजदूर संगठन ने भी इस हादसे पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और एसईसीएल प्रबंधन से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और चालक के विरुद्ध उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, खदान प्रबंधन ने भी आंतरिक जांच का भरोसा दिलाया है।