कोरबा। एसईसीएल के गेवरा बस्ती क्षेत्र में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। नल से पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है। वार्ड पार्षद तेज प्रताप ने नगर पालिका बांकी मोंगरा से टेंकर से जलपआपूर्ति करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मांग के बाद टेंकर लाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वर्तमान में कुसमुंडा परियोजना के द्वारा समस्या बढऩे पर अचानक टेंकर से जलआपूर्ति की जाती है। जबकि पहले प्रतिदिन टेंकर से जलआपूर्ति होती थी। खदान क्षेत्र होने के कारण जल स्तर नीचे चला गया है। जिसके काण हैंडपंपं व कुए से पानी नही निकलता। इस क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुलभ बनाए जाने की जरूरत है ग्रामीण जनों को ठीक से पानी नही मिलने के कारण दिक्कते हो रही है। क्षेत्र के सभी पार्षद इस दिशा में प्रयास कर रहै।