* करंट से कांपा ट्रका
* वाहन चालक और सहचालक ने चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

कोरबा । कोरबा अंचल के रानी रोड मार्ग के पास दौड़ती ट्रक में अचानक हाई टेंशन तार का करंट दौड़ पड़ा, और पलभर में ट्रक से चिंगारियाँ निकलने लगीं। अगर चालक और परिचालक ने सूझबूझ न दिखाई होती, तो यह रात मौत की रात बन जाती।
जानकारी के अनुसार उक्त हादसा शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे हुआ। उत्तरप्रदेश पासिंग की एक ट्रक को सामान खाली करने के लिए कोरबा शहर में प्रवेश मिला था। अंचल के सीतामणी मार्ग होते हुए जब वह रानी रोड के पास रवि साउंड सर्विस के आगे पहुंची, तभी ऊपर लटक रहे विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार ट्रक की बॉडी से टकरा गए। जैसे ही तार छुआ, तेज स्पार्किंग हुई और पूरे ट्रक में बिजली का झटका दौड़ गया। वाहन चालक ने जब देखा कि गाड़ी के ऊपर से धुआं उठ रहा है और धातु तपने लगी है, तो उसने झट से साथी को आवाज दी और दोनों ने बिना एक सेकंड गंवाए चलती ट्रक से छलांग लगा दी। उनकी यह सूझबूझ ही उनकी जिंदगी बचाने की वजह बनी।
आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा तो सन्न रह गए। कई लोग तुरंत मौके पर दौड़े और बिजली विभाग को सूचना दी। कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल को भी खबर दी गई। थोड़ी देर में बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति काटकर तार को ऊपर उठाया गया। करीब आधे घंटे तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
लोगों ने इस बात पर राहत की सांस ली कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गुस्सा भी दिखा। नागरिकों ने सवाल उठाया कि शहर के बीचों बीच इतनी नीची लटकती हाई टेंशन तारें आखिर क्यों लगाई गयी ? किसी भी दिन यह तार किसी की जान ले सकता है। स्थानीय नागरिक बोले ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की ये लटकते तार मौत बनकर झूल रहे हैं, लेकिन विभाग तब तक नहीं जागेगा जब तक कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए।इस हादसे ने कोरबा शहर की लचर बिजली व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।