बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जोकापाठ से यात्रियों को लेकर अंबिकापुर आ रही बस के ड्राइवर को रास्ते में मिर्गी आ गई। इससे बस ने अनियंत्रित होकर सड$क किनारे खड़े कई वाहनों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि यात्रियों की जान बच गई। इस दौरान बस में सवार एक यात्री ने ब्रेक लगाकर बस रोकी। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। हिंदुस्तान बस प्रतिदिन बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकापाठ से अंबिकापुर के लिए चलती है। शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस जोकापाठ से निकली थी। इस दौरान बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। बस करीब 11.30 बजे डीपाडीह के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड$क किनारे खड़े कई वाहनों को चपेट में ले लिया। बस को हिचकोले खाते देख उसमें सवार यात्री भी चीखने-चिल्लाने लगे। बस में सवार एक यात्री हिम्मत दिखाते हुए ड्राइविंग सीट के पास पहुंचा और सुरक्षित तरीके से ब्रेक लगाकर बस रोक दी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस रुकने के बाद यात्रियों की जान में जान आई। वहीं बस रुकने के बाद ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।