
गजरौला/अमरोहा। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। आगे-पीछे चल रहे बजटफुट लदे दो कंटेनरों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कंटेनर का चालक क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया।करीब दो घंटे तक फंसे रहने की वजह से उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। काफी मशक्कत से क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर शव को निकाला गया। उधर, हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे पर खड़ा होने की वजह से जाम लग गया। जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा निवासी 35 वर्षीय साजिद कंटेनर चलाता था।
उसके साथ इसी गांव का रहने वाला वसीम हेल्पर है। दोनों व्यक्ति मंगलवार की सुबह करीब छह बजे बाजपुर से कंटेनर में बजरफुट लादकर मेरठ जा रहे थे कि गजरौला में हाईवे पर ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद के सामने पुल पर आगे चल रहे दूसरे बजरफुट लदे कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दिया।