
जांजगीर चांपा। रायगढ़ से बलौदाबाजार जा रही एक ट्रक भेड़ीकोना के बोराई नदी पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों की सतर्कता से ट्रक चालक शिव साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चालक का भाई दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से सामान निकालने के लिए नदी में उतरा। लेकिन इसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोघरी निवासी शिव साहू बीते शुक्रवार की देर रात रायगढ़ से बलौदाबाजार की ओर ट्रक में सामान लेकर जा रहा था। हसौद डभरा मुख्य मार्ग पर स्थितभेड़ीकोना पुल के पास ट्रक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के दौरान पुल के समीप मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत चालक को ट्रक की केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर हसौद पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उसे गंभीर अवस्था में बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इधर शनिवार सुबह लगभग 9.30 बजे घायल चालक का भाई नूतन
साहू दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से सामान निकालने के लिए नदी में उतरा। पहले प्रयास में उसने ट्रक की चाबी तथा दूसरे प्रयास में मोबाइल बाहर निकाला। लेकिन जब वह तीसरी बार ट्रक के केबिन में समान लेने गया, तब से वापस नहीं लौट सका। आशंका जताई जा रही है कि नूतन साहू ट्रक के केबिन में फंसकर नदी में डूब गया है गया है। परिजन और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल, खोजबीन शुरू की।
हसौद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनवर अली और छपोरा की पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है और लापता युवक की तलाश में युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। नदी के
जलस्तर को कम करने के लिए नजदीकी डैम के गेट खोल दिए गए हैं ताकि सर्च ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।
भेड़ीकोना पुल पर आए दिन हो रहे हादसे
भेड़ीकोना स्थित बोराई नदी पर बना यह पुल पूर्व में भी कई दर्दनाक हादसों का साक्षी रहा है। पुल की जर्जर स्थिति, कमजोर रेलिंग और संकरी चौड़ाई के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक कई ट्रक और भारी वाहन पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर प्रशासन से पुल की मरम्मत, चौड़ीकरण तथा मजबूत सुरक्षा इंतजाम की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।