
जम्मू, २२ नवंबर ।
जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। इस बाबत अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक गांव के ऊपर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन, जिसे कल देर रात पाकिस्तान में चक भूरा पोस्ट से आते देखा गया था, घगवाल इलाके के रीगल गांव के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराता रहा और फिर बॉर्डर के दूसरी तरफ लौट गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली है ताकि यह पक्का हो सके कि वहां से कोई नारकोटिक्स या हथियार जैसा कोई सामान तो नहीं गिराया गया है।
















