
नईदिल्ली, १३ जुलाई ।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आरोप है कि नशे में धुत एक ऑडी चालक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को अपनी कार से कुचल दिया। हादसे में दो दंपति और एक आठ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हादसा कल रात करीब 1.45 बजे वसंत विहार स्थित शिवा कैंप के पास हुआ। आरोपी चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है। वह दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसे घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद आरोपी चालक की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफेद रंग की ऑडी कार तेज रफ्तार में आई और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलती हुई निकल गई। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान लधी (40), उसकी आठ वर्षीय बेटी बिमला, पति सबामी उर्फ चिरमा (45), रामचंदर (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं और मजदूरी करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा कैसे हुआ और इसमें कहीं कोई और लापरवाही तो नहीं हुई। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि फुटपाथ पर सोने वालों की सुरक्षा के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जाती, जिससे आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अपील की है कि इस हादसे से जुड़े किसी भी तरह के वीडियो फुटेज या जानकारी होने पर लोग तुरंत स्थानीय थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि मामले की जांच में तेजी लाई जा सके।