देर रात मौके पर लगी भीड़
कोरबा। यहां के ओपन थिएटर घंटाघर मार्ग पर पिछली रात हुए हादसे में दो युवक घायल हो गए। उनकी स्वीफ्ट कार घंटाघर मोड़ पर गोल चक्कर लगाने के बाद रेस्टोरेंट की दीवार से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। खबर है कि नशे के चक्कर में दूसरी गाड़ी से रेसिंग करना महंगा पड़ा। पीडि़तों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि आज सुबह कार मौके से नदारद मिली।
शुक्रवार की देर रात यह घटना हुई। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुए इस हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिलासपुर पासिंग स्वीफ्ट कार में दो युवक सवार थे। दोनों ही असामान्य स्थिति में थे। वे इसी रास्ते से जा रहे एक अन्य गाड़ी से स्पर्धा कर रहे थे। इसके क्या नतीजे होंगे, इस बारे में शायद उन्हें अनुमान नहीं था। पहले से ही गड्ढों की उपस्थिति सडक़ पर है और घंटाघर के ठीक सामने टर्निंग भी। ऐसे में कई मौके पर घटनाएं तब हो चुकी है जब चालकों का ठीकठाक नियंत्रण स्टेयरिंग पर नहीं रहा। जबकि मानसिक चेतना का स्तर बेहतर न होने से भी समस्याएं उत्पन्न होती है। खबर के अनुसार पिछली रात हुए हादसे को लेकर हुई कुछ यही कारण प्रभावी बताया गया। जानकारी मिली कि घटना में दुर्घटनाग्रस्त चारपहिया गाड़ी में सवार दोनों युवक असामान्य थे। इसके बावजूद वे दूसरी चारपहिया गाड़ी से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। एक प्वाइंट पर पहुंचने के साथ बिलासपुर पासिंग कार की टक्कर हो गई। इस नजारे को देखने के लिए वे लोग कुछ देर के लिए रूके जो यहां से आवाजाही कर रहे थे। बाद में पुलिस को अवगत कराया गया। मामले में अगली कार्यवाही की जा रही है।
नंबर प्लेट पर चढ़ा था रेड कव्हर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार की नंबर प्लेट पर रेड कव्हर चढ़ा हुआ था। सामान्य तौर पर वीआईपी गाडिय़ों में इस तरह के उपाय किए जाते हैं। रात की घटना में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का संबंध अधिकारी, नेता से था या किसी और से, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

RO No. 13467/7