
प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट को देंगे तीन लाख : मेयर
कोरबा। 20वें वर्ष में आयोजित केएल मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मेयर संजुदेवी राजपूत के हाथों ओपन थिएटर मैदान कोरबा में हुआ। पहले दिन के खेल में एसईसीएल कोरबा और दीपिका की टीम बड़े अंतर से हार गई। डीएसपीएम कोरबा और भारत अल्युमिनियम कंपनी की टीम ने इन मैच में जीत दर्ज की और अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रेस क्लब कोरबा के द्वारा यह आयोजन वरिष्ठ पत्रकार केशव लाल मेहता की स्मृति में किया जा रहा है जिसका यह 20वां वर्ष है। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। प्रथम मैच में डीएसपीएम कोरबा ने आठ विकेट से एसईसीएल कोरबा को पराजित किया। जबकि दूसरे मैच में एसईसीएल दीपिका की टीम 122 रन से हार गई। इस मैच में बालको की टीम ने विशाल स्कोर तैयार किया था। इस वर्ष के आयोजन का शुभारंभ मेयर संजू देवी राजपूत और मेयर इन काउंसिल के सदस्यों हितानन्द अग्रवाल, अजय गोंड़ , धनकुमारी गर्ग आदि ने किया। संजू देवी राजपूत ने इस अवसर पर अपनी बात रखी और आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने ऐलान किया कि उनके महापौर रहने तक इस टूर्नामेंट को हर वर्ष 3 लाख की राशि प्राप्त होगी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने आयोजन के बारे में जानकारी दी। खेल के क्षेत्र में आवश्यक कार्य किए जाने के लिए उन्होंने मेयर का ध्यान आकर्षित किया। टूर्नामेंट को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए। टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों को इस अवसर पर पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। टूर्नामेंट के प्रथम दिवस आयोजित कार्यक्रम में मीडिया कर्मी वेदप्रकाश मित्तल, नरेंद्र मेहता, मनोज शर्मा, विश्वनाथ केडिया, कमलेश यादव, ई जयंत, प्रतिमा सरकार, विजय दुबे, सत्या पाल, नागेंद्र श्रीवास, राजू ठाकुर सहित खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।