भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार हो रहे जतन : दुबे

ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार में आयोजन
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के द्वारा तय आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी संकल्प अभियान का कार्यक्रम ग्राम्य भारती शासकीय महाविद्यालय हरदी बाजार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन से प्रारंभ हुआ।
इस अभियान के महाविद्यालय के जिला प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री, अजय कुमार दुबे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत वर्ष प्राचीन समय में सभी क्षेत्रों में सर्व साधन संपन्न था और विश्व गुरु था। फिर मुगलों और तत्पश्चात् अंग्रेजों ने भारत की संपदा को लुटा । साथ ही लार्ड मैकाले ने भारत के शिक्षा क्षेत्र में प्राचीन गुरुकुल भारतीय शिक्षा पद्धति को चोट पहुंचाते हुये अपनी अंग्रेजी शिक्षा पद्धति थोप दी। सात दशक में स्वालंबन को लेकर जितना विचार होना था उसमें कमी रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को स्वावलंबी की तरफ बढ़ाने कोशिश तेज की गई। हाल ही में आपरेशन सिंदूर में, भारत में बने स्वदेशी मिसाइलों एवं शास्त्रों ने दुश्मन देश सहित संपूर्ण विश्व को बता दिया कि भारत अब आत्मनिर्भर हो चुका है। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर आ गया है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर होने वाले हैं। जब हमारा भारत वर्ष 1947 में आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब हम विकसित राष्ट्र होंगे। इसके लिये हम सभी आत्मनिर्भर भारत में हमारा भी योगदान हो ,हम सभी देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करें, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें ऐसा आग्रह सभी से किया गया। इस अवसर पर सभी से स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाकर स्वदेशी का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में कृष्णा पटेल मंडल अध्यक्ष हरदी बाजार, अमरनाथ कौशिक ,महामंत्री भाजपा मंडल हरदीबाजार, अनिल पांडे प्रभारी प्राचार्य, कार्तिकेश्वर दुबे, प्रभारी राष्द्रीय सेवा योजना कार्यक्रम, शिव दुबे सहायक प्राध्यापक, हिंदी साहित्य एवं महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहे।

RO No. 13467/9