मालखरौदा। समीपस्थ विद्युत सब स्टेशन छपोरा से सप्लाई होने वाली बिजली व्यवस्था इन दिनों चरमराने लगी है। अंचल के किसानों द्वारा लगाई गई रबी फसल में लाइन कटौती की वजह से पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के किसानों की मानें तो जब से गर्मी की शुरुआत हुई है, तभी से बिजली की कटौती शुरू कर दी गई है। एक फेस में लाइन देकर कई घंटे तक दो फेस बिजली को बंद करने का भी मामला सामने आया है जिससे किसान ट्यूबवेल से पानी नहीं चला पा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि 24 घंटे में मात्र 12 घंटे ही उन्हें बिजली नसीब हो पा रही है। विभाग से जुड़े कर्मचारियों से पूछे जाने पर ओवरलोड की समस्या होने की बात कही जा रही है।