
कोरबा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज होने से जनजीवन पर इसका असर साफ दिख रहा है। कई इलाकों में पारा अचानक नीचे गिरने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है ताकि आमजन को राहत मिल सके। लोग शाम होते ही अलाव के आसपास इक_ा होकर कुछ घंटे तक ठंड से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने नगरीय निकायों को रात में विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौक-चौराहों और व्यस्त क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि रात्रि में आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके।
कोरबा जिले के कई सामाजिक संगठन भी सेवा कार्यों में जुट गए हैं। अभावग्रस्त और ज़रूरतमंद बस्तियों की पहचान कर वहां कंबल वितरण, पुराने एवं गर्म कपड़ों का संग्रह एवं वितरण जैसी पहल शुरू कर दी गई है। समाजसेवी समूहों का कहना है कि तापमान और नीचे जाने की संभावना को देखते हुए सेवा गतिविधियों को आगे और तेज किया जाएगा।
















