लंबे वीकेंड के कारण बर्फबारी और छुट्टियों में पहाड़ों पर उमड़ी भीड़, घंटों जाम में फंसे पर्यटक

दक्षिणी दिल्ली। बर्फबारी और नए साल के पहले लांग वीकेंड के चलते पहाड़ी इलाकों में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने पहुंचे लोग घटों जाम में फंस रहे हैं। किसी को होटल में कई घंटे इंतजार के बाद बुकिंग मिली, तो कोई रास्ते में ही गाड़ी में घंटों तक परिवार के साथ फंसा रहा।

इंटरनेट मीडिया पर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और जाम के कई वीडियो वायरल हैं। लोग वीडियो और पोस्ट साझा कर लोगों को हालात देखकर ही पर्यटन स्थलों के लिए निकलने की सलाह दे रहे हैं।

कई छुट्टियों के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने पहाड़ों इलाको का रुख किया है। भारी संख्या में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए रवाना हुए पर्यटक जाम से फंसकर परेशान हैं। इंटरनेट मीडिया पर जाम से परेशानी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें कई फंसे हुए लोग अपने हाल बताते दिख रहे हैं, तो कई लोग इन इलाकों की तरफ नहीं आने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं। इन दिनों मनाली, शिमला, लैंसडाउन, पौड़ी सहित सहित पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लोग बर्फबारी देखने इन जगहों पर पहुंचे थे।

RO No. 13467/10