
छुरीकला। नगर के बस स्टैंड मुख्य सडक़ के दोनों ओर गुमटी ठेला लगाए जाने से उपभोक्ताओं एवं राहगीरों को परेशानी हो रही है। दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। परिवहन विभाग एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सडक़ किनारे लगाए जा रहे ठेला संचालकों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इनकी मनमानी बढ़ती जा रही है।
कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर छुरी बस स्टैंड के दोनों ओर ठेला-गुमटी संचालकों द्वारा दुकान का सामान सडक़ तक फैलाए रखने से दोपहिया चालकों व पैदल चलने वालों की परेशानी बढ़ती जा रही है। खरीदारी करने पहुंचे उपभोक्ताओं को दोपहिया वाहन खड़ी करने पर्याप्त जगह नहीं होने से सडक़ पर ही अपनी वाहनों को खड़ा करना पड रहा है। मुख्य सडक़ पर छोटे-बड़े वाहनों की दबाव बना रहता है। दोनों ओर से वाहनों के आने-जाने से अन्य वाहनों साइड देने में परेशानी होती है। शाम के समय बस स्टैंड में भीड़ अधिक होने से मुख्य सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। मुख्य सडक़ होने से 24 घंटे छोटे-बडे वाहनों की लाइन लगी रहती है इससे सडक़ पर दबाव बढऩे से दुघर्टना का भय बना रहता है। सडक़ किनारे लगने वाले ठेला-गुमटियों पर परिवहन विभाग एवं पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने से बस स्टैंड की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है ।
जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य सडक़ से जिले के आला अधिकारियों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है इसके बावजूद अधिकारियों की नजर सडक़ अव्यवस्था पर नहीं पड़ रही है।




























