राउरकेला, २८ अप्रैल ।
सुंदरगढ़ जिले के हेमगीर प्रखंड अंतर्गत दुलंगा कोयला खदान में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 6 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पुडापाली क्षेत्र के नित्यानंद प्रधान है। शिफ्ट चेंज के दौरान ऑपरेटरों को ले जा रही बस खदान के अंदर पलट गई। बस में 30 से अधिक ऑपरेटर सवार थे। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों का ब्रजराजनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य ऑपरेटरों और श्रमिकों ने काम बंद कर एनटीपीसी दुलंगा कंपनी कार्यालय के बाहर जमा हो गए है।