दैवयोग से जिंदगी बची ऑपरेटर यादव की
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा गेवरा परियोजना में रविवार को दोपहर करीब 1230 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 150 टन क्षमता वाली बायलॉज डम्पर ओबी डंपिंग के दौरान गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची। यह घटना उस समय घटी जब डंपर डंपिंग स्थल पर कार्यरत था। यह घटना एसईसीएल कंपनी के अध्यक्ष सह मैनेजिंग डायरेक्टर के विजिट से 20 मिनट पहले हुई।डंपर ऑपरेटर अशोक यादव की सतर्कता और त्वरित निर्णय क्षमता के चलते न केवल उनकी जान बच पाई, बल्कि कंपनी को संभावित लाखों रुपये के नुकसान से भी राहत मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया था, लेकिन अशोक यादव ने सूझबूझ से वाहन को सुरक्षित स्थिति में रोक दिया। घटना के लगभग बीस मिनट बाद कोल इंडिया के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का गेवरा परियोजना में आगमन हुआ। परियोजना अधिकारियों और कर्मचारियों ने अशोक यादव की तत्परता की प्रशंसा की है।परियोजना प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव हेतु अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है।