बुधवारी क्षेत्र में रास्ते को बनाया डंपिंग यार्ड, मनमाने कार्यों पर चुप्पी

वार्ड 23 में नशाखोरों की हरकतों से जनता परेशान
कोरबा। कोरबा शाहरी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए कई प्रकार के प्रबंध नगर निगम की ओर से किया जा रहे हैं लेकिन इन पर बट्टा लगाने की कोशिश इलाके के कई लोग लगातार कर रहे हैं। अपनी जरूरत के लिए मनमाने तरीके से निर्माण सामग्री रखने के साथ रास्तों को ब्लॉक किया जा रहा है और कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण भी कराई जा रहे हैं। रोकथोक करने पर लोगों से अभद्रता भी की जा रही है। इस तरह की हरकतों से वार्ड क्रमांक 23 में माहौल असहज हो गया है।
बुधवारी काशी नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध गतिविधियों की बाढ़ से आई हुई है। मनमानी का आलम यह है कि आम रास्तों पर निर्माण सामग्री रखने के साथ उन्हें डिस्टर्ब कर दिया गया है। गिट्टी, पत्थर, रेत के अलावा सेटरिंग प्लेट को कहीं भी डंप कर दिया गया है और यह जताने की कोशिश की गई है की रास्ता लोगों के चलने के लिए नहीं बल्कि हमारी अपनी जरूरत के लिए है। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की कोशिश से आसपास की खाली जमीन को भी हथियाने की कोशिश लगातार की जा रही है। सूची समझी प्लानिंग के अंतर्गत इस तरह के कार्य क्षेत्र में हो रहे हैं। इलाके में रिक्त जमीन पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य भी कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जब क्षेत्र के पार्षद से कहा गया तो जवाब था- अगर निर्माण हो रहे हैं तो अभी होने दीजिए बाद में रोक देंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का जवाब हैरान करने वाला है।
जानकारी मिली है कि अतिक्रमण के इस मामले में कुछ मौका पर नगर पालिक निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते को अवगत कराया गया। उसके प्रभारी ने जानकारी ली लेकिन किया कुछ नहीं। कहा जा रहा है कि अवैध निर्माण के अनेक मामलों में चेहरा देखकर अगली कार्रवाई की जाती है और बुधवारी क्षेत्र में जो कुछ तस्वीरें सामने आ रही है, वह इसी को दर्शाते हैं।
शाम होते ही इक_े हो जाते हैं नशेड़ी
नागरिकों की शिकायत इस बात को लेकर भी है कि क्षेत्र में नशाखोरों की हरकतों के कारण माहौल खराब हो रहा है। शाम होने के बाद यहां की तस्वीर बदल जाती है । माही जनरल के सामने यहां वहां के नशाखोरों की उपस्थिति दर्ज होती है। उनकी हरकतों के कारण खासतौर पर महिला वर्ग को बेहद परेशान होना पड़ता है और उनके यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। पुलिस की पेट्रोलिंग ना होने के कारण भी अराजक तत्वों के हौसले इलाके में लगातार बुलंद हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है और इस तरफ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

RO No. 13467/10