
अकलतरा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जांजगीर प्रवास के दौरान अकलतरा विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बलौदा क्षेत्र के पहरिया में नवीन महाविद्यालय एवं बलौदा नगर पंचायत में सर्वसुविधायुक्त सतनाम भवन निर्माण की स्वीकृति ग्राम अमरताल एवं ग्राम खैजा में मेला स्थल का सौन्दर्याकरण एवं सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण एवं विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि प्रदान किये जाने की मांग की है। पत्र में ग्राम पहरिया के छात्रों को12वीं के शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर बलौदा या जांजगीर जाना पड़ता है। जिससे कई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है। जिनमें ज्यादा संख्या छात्राओं की है, 2013 में तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा यहां महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी किन्तु प्रकिया आज तक आगे नहीं बढ़ पाई। इसके पूर्व भी मैंने आपके जांजगीर प्रवास पर आग्रह किया था तथा विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था। छात्र-छात्राओं की हित को देखते हुए शीघ्र ही महाविद्यालय प्रारंभकरने की मांग की है।