नई दिल्ली। चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और आयोग के अधिकारियों को धमकी के देने के मामले में भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

प्रियंका गांधी को दे देना चाहिए इस्तीफा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पहले अराजक होने और अब विध्वंसक हो जाने का आरोप लगाया है। भाटिया ने कहा कि यदि राहुल गांधी को चुनाव पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें और प्रियंका गांधी को लोकसभा से और सोनिया गांधी को राज्यसभा से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

जल्द से जल्द यह कानूनी कार्रवाई करें

वहीं कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को पत्र लिखकर याद दिलाया कि शुक्रवार को वह मिलकर तो गए लेकिन कोई दस्तावेज और शपथपत्र नहीं दिया। जल्द से जल्द यह कानूनी कार्रवाई करें ताकि उनकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर द्वारा पढ़े जाने योग्य मतदाता सूची उपलब्ध कराने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट काफी पहले फैसला दे चुका है। लेकिन राहुल गांधी को चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक किसी पर भरोसा नहीं है।

भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को भी खारिज कर दिया

उन्होंने मतदान केंद्रों के वीडियो फुटेज नष्ट किये जाने के राहुल गांधी के आरोपों को भी खारिज कर दिया। भाटिया ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, उनकी वीडियो फुटेज 45 दिन बाद भी नष्ट नहीं की जाती है। सिर्फ उन्हीं मतदान केंद्रों की वीडियो फुटेज 45 दिन बाद नष्ट की जाती है, जिनमें गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिलती है।