नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ईवीएम संबंधी आरोपों को किया खारिज, दिया 1642 पृष्ठों का जवाब। हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई क्षेत्रों में ईवीएम की शिकायत की थी। उसमें ईवीएम की बैटरी को लेकर भी शिकायत शामिल थी। चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने 1642 पन्ने का जवाब देते हुए कांग्रेस से इस तरह की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह भी किया है।
हरियाणा चुनाव में ईवीएम को लेकर कांग्रेस के तमाम आरोपों को अब चुनाव आयोग ने 1642 के जवाब में कहा है कि राजनीतिक दल की ओर से लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पार्टी को ऐसे गैर जिम्मेदाराना आरोपों से बचना चाहिए। आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए पत्र भी लिखा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से आग्रह किया कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप सार्वजनिक अशांति, अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं। पिछले एक साल में 5 विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचने के लिए कहा है।