
नई दिल्ली: झारखंड में ईडी की छापेमारी चल रही है. 12 जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े ठिकानों पर रेड पड़ी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. यह छापेमारी रांची सहित कई दूसरे जिलों में भी चल रही है. यह छापेमारी आयकर से जुड़े मामले में की जा रही है.
बता दें कि 4 नवंबर 2022 को विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर आईटी का छापा पड़ा था. ये छापा उनके रांची स्थित आवास पर पड़ा था. साथ ही इनके गोड्डा स्थित आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दरअसल, दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग (IT) ने इन मामलों की जांच के बाद केस को ईडी को रेफर कर दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की जांच में जुटी हुई थी. इधर, इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.
Enforcement Directorate (ED) carrying out raids against Congress legislator Pradeep Yadav and associates at 12 locations across Jharkhand, including four in Ranchi and eight in Deoghar and surrounding areas. The case is related to Income Tax actions on Pradeep Yadav and others.…
— ANI (@ANI) May 30, 2023