ED Raid: पटना के ठेकेदार रिशुश्री के ठिकानों पर ईडी का छापा, 9 जगहों पर एक साथ कार्रवाई

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही केंद्रीय जांच एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना के ठेकेदार रिशुश्री से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम और नई दिल्ली में नौ स्थानों पर एक साथ छापा मारा।

छापामारी के दौरान डिजिटल उपकरण, कई डायरी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए साथ ही जांच एजेंसी ने 33 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

रिशुश्री बिहार का वह ठेकेदार है जिसकी विभिन्न फर्म बिहार सरकार के विभिन्न विभागों जैसे जल संसाधन, पीएचईडी, शिक्षा नगर विकास एवं आवास विभाग, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग में ठेकेदार अथवा उप ठेकेदार के रूप में काम करती हैं।

RO No. 13467/ 8