नई दिल्ली। लौह अयस्क निर्यात घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कर्नाटक के विधायक सतीश कृष्ण सैल और उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने 13-14 अगस्त को छापे मारे।

इस दौरान 1.68 करोड़ रुपये की नकदी और 6.75 किलोग्राम सोने के आभूषण और बुलियन जब्त किए गए। कर्नाटक के कारवाड़ (उत्तर कन्नड़), गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में ये छापे मारे गए।

छापेमारी में 1.68 करोड़ की नकदी बरामद

सैल उत्तर कन्नड़ जिले की कारवाड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। छापों के दौरान सैल के निवास से 1.41 करोड़ रुपये की नकदी और मेसर्स श्री लाल महल लिमिटेड के परिसर से 27 लाख रुपये बरामद किए गए। सोना सैल परिवार के एक बैंक लाकर में पाया गया।

अधिकारियों ने सैल और संबंधित कंपनियों से जुड़े बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया, जिनमें लगभग 14.13 करोड़ रुपये थे।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने ठहराया दोषी

यह कार्रवाई सेल, मेसर्स आशापुरा माइनकेम लिमिटेड, मेसर्स श्री लाल महल लिमिटेड, मेसर्स स्वास्तिक स्टील्स (होसपेट) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आईएलसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मिनरल्स लिमिटेड और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई। इन्हें बेंगलुरु की एमपी-एमएलए विशेष अदालत अवैध लौह अयस्क निर्यात के लिए दोषी ठहरा चुकी है। ये अवैध निर्यात मेसर्स श्री मल्लीकार्जुन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये किया गया था।