रेडरांची, 0४ जुलाई ।
प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी ने रांची और हजारीबाग सहित कुल 8 ठिकानों पर छापामारी की। यह छापेमारी अंबा प्रसाद के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची और हजारीबाग में कई जगहों पर ईडी की टीमें पहुंचीं और गहन तलाशी अभियान चलाया।
हजारीबाग जिले के बडक़ागांव स्थित पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के आवास समाधान भवन पर भी ईडी की टीम फिर से पहुंची। इससे पहले भी इस मामले में समाधान भवन पर ईडी की दबिश हो चुकी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले का हिस्सा है, जिसमें पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का नाम सामने आया है। ईडी इस मामले में लगातार जांच कर रही है और सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। अभी तक की छापेमारी में क्या बरामद हुआ है, इस बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।