
जांजगीर चांपा। शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा (सुकली) में शाला प्रबंध समिति व समुदाय के सहयोग से सांस्कृतिक मंच सौंदर्यीकरण के उद्घाटन वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा के मुख्य आतिथ्य,जगन्नाथ प्रसाद कश्यप सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। एम. डी .दीवान विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़, बी.आर.सी.सी. नवागढ़ श्रीमती ऋषिकांता राठौर,तरुण साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,के. व्ही.कुजूर प्राचार्य सुकली, विजय कुमार प्रधान जिलाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी,राधेश्याम कंवर प्रदेश संगठन मंत्री, चमेली साहू व्याख्याता भजन गायिका,कलेश कुमार फॉरेस,मनोहर प्रधान,फागुराम साहू पूर्व प्रधान पाठक,तुलाराम कश्यप प्रधान पाठक,धनीराम बंजारे प्रधान पाठक,मनिंद्र पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. बोधीराम साहू प्रधान पाठक ने किया। स्वागत उद्बोधन प्रधान पाठक रामविलास डाहरे ने दिया।
शिक्षक का दायित्व महत्वपूर्ण होता है शिक्षा व संस्कार ही सफलता की कुंजी है शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सांस्कृतिक विकास के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए़।कार्यक्रम संचालक डॉ . बोधी राम साहू शिक्षा और साहित्य के जाने माने नाम है जो केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारत के अनेकों राज्यों से सम्मानित है उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यास कश्यप ने व्यक्त की ।प्रधान पाठक के मांग पर सांस्कृतिक मंच के लिए छावनी की मांग पर विधायक ने मांग पूरा करते हुए कहा कि अगले वार्षिकोत्सव तक सांस्कृतिक मंच पर छावनी बना हुआ मिलेगा । बी ई ओ एम डी दीवान ने कहा सभी शिक्षक अनुशासित ढंग से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट नवागढ़ का स्थान लाए ,किचन शेड की मांग पर जब शासन द्वारा किचन शेड हेतु राशि जारी की जावेगी उसमें पहला किचन शेड नवापारा विद्यालय में बनने का प्रस्ताव की बात कही । विशिष्ट अतिथि ऋषिकांता राठौर बी आर सी सी ने कहा विद्यालय को बहुत अच्छे ढंग से सजाकर रखने के लिए प्रधान पाठक का कार्य प्रशंसनीय है ।
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर खुश होकर एक हजार रुपए का पुरस्कार बच्चों को दिया और विद्यालय में बच्चो के लिए झूला आदि की व्यवस्था के लिए पहल करने की बात कही । सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह,साल,अभिनंदन पत्र से सम्मान किया गया ।विद्यालयीन शिक्षक अजय कांत तिवारी,भूपेंद्र राठौर ,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया ।सांस्कृतिक मंच के लिए टाइल्स रेलिंग प्रदान करने वाले जगदीश प्रसाद कश्यप का विधायक ने साल ,अभिनंदन पत्र से सम्मान किया।राजेंद्र कश्यप,परमेश्वर कश्यप,घनश्याम कश्यप,भरत लाल कश्यप, रामपाल कश्यप विजय कुमार कश्यप, रामसनेही कश्यप, राम कन्हाई कश्यप, भगदन कश्यप, गंगाधर कश्यप, श्रीराम कश्यप, श्रीमती आशाबाई, श्रीमती ललिता बाई, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती सुखवारा बाई श्रीमती उर्मिला, अर्जुन लाल कश्यप, अमृतलाल कश्यप, अनिल कुमार, ताराचंद, विजय कुमार कश्यप का भी साल अभिनंदन पत्र से सम्मान किया।बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी मनमोहक रहा सभी ने भरपूर सराहा।

















