
कोरिया बैकुंठपुर। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले के होनहार आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विज्ञान विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राइमरी स्तर के 10 आदिवासी छात्र-छात्राओं को दिल्ली स्थित प्रमुख विज्ञान, शैक्षणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत नेशनल साइंस सेंटर, दिल्ली से हुई, जहां विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रयोगों, मॉडलों, 3-डी वैज्ञानिक शो एवं प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से भौतिकी, ऊर्जा, रेडियोधर्मिता तथा कोयले के निर्माण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझा। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रयोग आधारित शिक्षा के माध्यम से वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को जाना। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाल किला, इंडिया गेट, विजय स्तंभ, महात्मा गांधी का समाधि स्थल (राजघाट), लोटस टेंपल, गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां एवं मेट्रो रेल का भी अवलोकन कराया गया, जिससे उनका शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक ज्ञान समृद्ध हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों की जिज्ञासा को बढ़ाते हैं और उन्हें व्यवहारिक रूप से सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। वहीं सहायक संचालक शिक्षा विभाग जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रयोग आधारित शिक्षा से जोडक़र उनमें नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक संजय सिंह, जिला नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, ए.पी.सी. प्रवीण पटेल एवं व्याख्याता श्रीमती रितु वर्मा द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।


















