
कोरबा। सडक़ सुरक्षा माह 31 जनवरी तक मनाया जाना है। कई आयाम इसमें शामिल किए गए हैं। सडक़ हादसों में कमी लाने के साथ ही वाहन चालकों और आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी इस अवधि में दी जानी है। ट्रैफिक पुलिस ने अभियान के तहत नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे सहित सार्वजनिक स्थानों पर जानकारी देने के लिए बैनर पोस्टर लगाए हैं।
इस सामाग्री में पुलिस कंट्रोल रूम, थाना से लेकर अग्निशमन और अस्पताल के नंबर जारी किए गए। इसके अलावा हाईवे पर दुर्घटना होने की स्थिति में संपर्क सूची के अलावा रास्ते पर गाड़ी ड्राइव करने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों को वर्णित किया गया। सामान्य तौर पर ऐसी जानकारी बैनर, पोस्टर में शामिल की गई है जो आम लोगों के काम की हो सकती है। कोरबा एसपी के निर्देशन में इस अभियान को शुरू किया गया है। एडशिनल एसपी नितीश ठाकुर, सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी ट्रैफिक डीके सिंह, टीआई तेज यादव के साथ अमला इसमें काम कर रहा है। एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित करना जारी है।



















