
कोरबा : देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध बनाना है, जिसमें दोहराए गए नामों, मृत मतदाताओं और गलत प्रविष्टियों को हटाया जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं, अगर कोई मतदाता ऑफलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहा है या दूसरे शहर में रहता है, तो वह यह प्रक्रिया आसानी से ऑनलाइन पूरी कर सकता है। ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले वोटर आईडी से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो मतदाता को Form-8 ऑनलाइन भरकर नंबर लिंक करना होगा। चुनाव आयोग के अनुसार यह प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से पूरी हो जाती है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए मतदाता को voters.eci.gov.in पोर्टल पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉग इन करने के बाद “वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें” विकल्प के माध्यम से मतदाता पिछले SIR की सूची में अपना या परिवार का नाम भी देख सकता है। इसके बाद “Fill Enumeration Form” पर क्लिक कर राज्य और EPIC नंबर डालकर प्री-फिल्ड फॉर्म देखा जा सकता है।
फॉर्म में नाम, पता, उम्र आदि पहले से भरे होते हैं। जानकारी आधार से मेल नहीं खाने पर BLO से संपर्क करना होगा। मोबाइल नंबर डालकर OTP सत्यापन के बाद उपयोगकर्ता को तीन विकल्प दिए जाएंगे—नाम पिछले SIR में मौजूद है, परिवार के किसी सदस्य का नाम मौजूद है या किसी का भी नाम मौजूद नहीं है। संबंधित विकल्प चुनकर आगे की जानकारी भरनी होगी। मतदाता चाहें तो सफेद बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट फोटो भी अपलोड कर सकते हैं, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। अंत में Aadhaar E-sign के जरिए फॉर्म सबमिट किया जा सकेगा। सबमिशन के बाद मतदाता पोर्टल पर अपने SIR फॉर्म की स्थिति भी ट्रैक कर पाएंगे।























