रीपा शेड में धड़ाधड़ चल रही मशीन पर नहीं पट रहा बिजली बिल, लाखों का बिल बकाया

जांजगीर-चांपा। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए रीपा शेड में मशीने धड़ाधड़ चल रही लेकिन इनका बिजली बिल कौन पटाएगा भगवान भरोसे है। इसके चलते सरकार को चूना लगते दिखाई दे रहा है। इधर विद्युत वितरण कंपनी रीपो शेड संचालकों को लंबा चौड़ा बिल थमाया है लेकिन बिल कौन पटाएगा किसी को पता नहीं है। ऐसे विद्युत वितरण कंपनी जिला पंचायत से सवाल जवाब करने में लगी है। यदि बहुत जल्दी बिल नहीं पटेगा तो इनका कनेक्शन काटा जा सकता है।
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने जांजगीर-चांपा व सक्ती जिले में 18 रीपा शेड गोदाम का निर्माण किया है। इन शेडों में कई तरह की मशीनें लगाई गई है। ताकि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। कई शेड में ताला लटका
है तो कई शेड में कुछ मशीनें चल रही है। मशीने तो चलने तो चल रही लेकिन विद्युत वितरण कंपनी को इसका बिल प्रापर नहीं पट रहा है। सूत्रों के मुताबिक रीपा गोठान में लाखों का बिजली बिल बकाया है। जिसका तगादा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है लेकिन बिल पटाने कोई रुचि नहीं ले रहा है। ऐसे में बहुत जल्द विद्युत वितरण कंपनी रीपा शेड का विद्युत कनेक्शन काटने की योजना बना रही है।
इस तरह का चल रहा कुटीर उद्योग
रीपा शेड में कहीं कोसा कपड़ा बुनने का काम बुनकरों द्वारा किया जा रहा है तो कई शेड में गोबर से पेंट निर्माण का काम चल रहा है। इसके अलावा कई शेड में विभिन्न तरह के काम काज संचालित हो रहा है। मशीनें तो चल रही है लेकिन बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इनका कनेक्शन बहुत जल्द काटा जा सकता है।

RO No. 13467/ 8