
बाल-बाल बची महिला एक युवक घायल केंदई रेंज के फुलसर कोरबी में, हाथी ने मकान को तोड़ा
बाल-बाल बची महिला एक युवक घायल
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के केंदई, रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम फुलसर, में अचानक एक हाथी के आ जाने से क्षेत्र में फिर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है,19 दिसंबर के सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक दतैल हाथी ने फुलसर निवासी रविंद्रा सिंह नेटी, के कच्चे के दिवाल को तोड़ दिया जिससे घर में सो रही 75 वर्षीय राज कुंवर पिता दादू राम गोंड एवं 21 वर्षीय अमन कुमार पिता दल प्रताप के उपर दिवाल का हिस्सा गिर जाने से वह घायल हो गया, हाथी के आने की आवाज सुन कर मकान मालिक रविन्द्रा सिंह, दहशत में आकर आवाज लगाने लगा तब आस पास के लोग जुट गए तब जाकर हाथी ने जंगल की ओर रुख किया, उसके बाद ही परिवार राहत की सांस ली।
इस संबंध में रविंद्रा सिंह, ने बताया कि उन्हें हाथी के आने की कोई जानकारी नहीं थी ना ही गजराज दल के द्वारा किसी प्रकार की गांव में मुनादी कराई थी, अचानक हाथी के आक्रमण से रविंद्रा सिंह, ने बताया कि उसके रिश्ते में लगने वाले भांजे अमन कुमार, के उपर दिवाल के हिस्से गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया उसे इलाज के लिए कोरबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, और बगल में सो रही 75 वर्षीय वृद्ध महिला राज कुंवर,इस घटने से बाल बाल बच गई,घर में रखे कम्प्यूटर सेट,डबल बैड, अन्य किमती सामान टुट कर तहस नहस हो गए, घटना की सुचना स्थानीय वन विभाग को दी गई है।
इस बीच खतरनाक लोनर कोरबा वनमंडल में बालको रेंज के बेला व केशलपुर गांव के बीच विचरण कर रहा है। लोनर को आज सुबह यहां पर देखा गया। उसके बाद वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। खतरनाक लोनर के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। लोनर हाथी ने कल रेंज में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। लोनर ने यहां पहुंचने से पहले रात में उत्पात मचाते हुए भटगांव में तीन ग्रामीणों के कोठार में रखे धान को चट कर दिया।

























