
नई दिल्ली। देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। सुबह से ही भगवान श्री कृ्ष्ण की जन्मभूमि जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है। हर साल भाद्रपद मास के कृ्ष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।
देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं। बृज भूमि में हर ओर श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। कान्हा की भक्ति में आस्थावान सुधबुध खोए बैठे हैं। सभी सोमवार को जन्मोत्सव में शामिल होने का इंतजार है। देश-दुनिया के श्रद्धालु भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होने को व्याकुल हैं।
चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना एकत्रित हुए श्रद्धालु
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चंडीगढ़ के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।
नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में 21 तोपों की सलामी दी गई
राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में 352 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में, मध्यरात्रि में 21 तोपों की सलामी दी गई।
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में की गई पूजा
मथुरा में भगवान कृष्ण की बाल प्रतिमा का उनके जन्म के उपलक्ष्य में अभिषेक किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सैकड़ों भक्त एकत्रित हुए।