पश्चिमी सिंहभूम में हाथी ने एक व्यक्ति और दो बच्चों को मार डाला

पश्चिमी सिंहभूम। जिले में एक जंगली हाथी ने एक आदमी और उसके दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात गोइलकेरा ब्लॉक में हुई, जहां परिवार जंगल के अंदर लकड़ी की झोपड़ी में रह रहा था। फॉरेस्ट रेंजर नंदराम ने बताया कि हाथी ने देर रात झोपड़ी पर हमला किया, जिससे आदमी और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी दूसरी बेटी घायल हो गई, जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उन्होंने बताया कि घायल लडक़ी को पहले गोइलकेरा में फस्र्ट एड दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। मरने वालों की पहचान कुंद्रा बहांडा, कोडमा बोहांडा और सामू बहांडा के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की मां बाल-बाल बच गई। पिछले दो हफ्तों में जंगली हाथियों के सात लोगों की जान लेने से इलाके में दहशत फैल गई है।

RO No. 13467/9