
0 सूचना के घण्टों बाद भी वनरक्षक नहीं पहुंचे मौके पर
कोरबा,कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी- चोटिया सर्किल के खुरुपारा में घर को हाथियों ने तोड़ दिया। 2 हाथी ने डेरा डाला है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत केंद्ई रेंज में आने वाले कोरबी चोटिया सर्किल के ग्राम खुरूपारा में बीते रात्रि 2 दंतैल हाथियों ने पूरी रात कोहराम मचाया और कृषक रवि पिता रामचंद्र रजवार के घर के तीन दरवाजे को तोड़कर तहस-नहस कर दिया और रखें धान को खाकर चौपट कर दिया। इसकी सूचना आज 28 जुलाई को मौका निरीक्षण के लिए वनरक्षक प्रहलाद सिदार को दी गई लेकिन किसी ने मौके पर जाकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्राम बनिया,औराझुंझ से हाथी तेजी से विचरण करते हुए डंगबोरा, खडफडी, रोदे की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
