
रायगढ़। बीती रात रायगढ़ जिले के धनपुरी गांव में वह मंजर किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। गहरी नींद में सोया गांव अचानक गड़गड़ाहट से कांप उठा। रात के सन्नाटे को हाथी की चिंघाड़ ने तोड़ दिया और पलक झपकते ही बुधनाथ मांझी का घर मलबे में तब्दील हो गया। घर की दीवारें टूट गईं, बांस-खपरे का सहारा ढह गया और हाथी ने अंदर रखा सारा धान चट कर दिया। इस अचानक हमले से पूरा गांव दहशत में आ गया। जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब 1ः30 बजे की है। बुधनाथ मांझी के घर पर हाथी ने धावा बोला। लेकिन परिवारवालों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते घर छोड़ दिया और पास की गली में शरण ले ली। यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। हाथी घर के भीतर घुस आया और पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। सुबह तक गांव में सन्नाटा पसरा रहा, मानो पूरा गांव किसी अनहोनी फिल्म का हिस्सा बन गया हो।