
जांजगीर। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा के आदेश पर वार्ड नंबर 21 के अंबेडकर सामुदायिक भवन में नगर अध्यक्ष महिला श्रीमती शशिकांत हंसेलिया ने एक बैठक आयोजित कि ।
आज की बैठक में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर कांग्रेस के पक्ष पर कार्य करने पर जोर दिया एवं आगामी दिनों में हर वार्ड में बैठक आयोजित किया जाएगा ताकि महिला संगठन का विस्तार हो सके।
जिला उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कांग्रेस की रीति-नीति पर प्रकाश डाला महिला नगर अध्यक्ष शशिकांत हंसेलिया ने कहा कि मेरे को जो दायित्व दिया गया है उसे मैं निष्ठा के साथ पूरा करूंगी इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास भी महिलाओं को संगठित होने हेतु कहा आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष वर्षा सिंह रेखा लदेर वार्ड नंबर 2 की पार्षद जागेश्वरी सूर्यवंशी परमेश्वर निर्मले छाया पार्षद जय कुमार संध्या निर्मलकर दीपशिखा हंसेलिया संतोषी साहू दुर्गेश्वरी यादव छाया राठौर अनीता ठाकुर प्रेम यादव राजकुमारी श्रीवास रोशनी मुन्नी दुर्गा यादव शशि राठौर एवं अन्य महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थी