सामाजिक एकता और दृढ़ीकरण पर जोर दिया सोनहत के हिन्दु सम्मेलन में

कोरिया बैकुंठपुर। सोनहत खण्ड के भैंसवार मण्डल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हिन्दू सम्मेलन हनुमान मंदिर परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज परिवर्तन और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से देशभर में चल रहे सतत हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा।
सम्मेलन की शुरुआत पारंपरिक कर्मा दलों एवं सुआ दलों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में विभिन्न जाति-बिरादरी के समाज प्रमुखों, मातृशक्ति तथा युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे सामाजिक एकता का संदेश सशक्त रूप से उभरकर सामने आया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कोरिया के जिला कार्यवाह कमलेश गुप्ता रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित, संस्कारित और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति और मूल्यों की रक्षा के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं।सम्मेलन में गोंड समाज से रामनारायण सिंह (पूर्व सरपंच) तथा मातृशक्ति पण्डव समाज से श्रीमती पार्वती विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहीं। उन्होंने भी सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग पर अपने विचार व्यक्त किए।
आयोजन समिति के संयोजक चंद्रिका जायसवाल, सह-संयोजक द्वय कन्हैया जायसवाल एवं ओंकार गिरी, कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं काशी गुरुजी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को सफलतापूर्वक साकार किया गया। वहीं व्यवस्था की जिम्मेदारी रितेश तिवारी एवं अनिल जायसवाल ने बखूबी निभाई। संचालन समिति के सदस्यों द्वारा देर शाम तक चले भोजन भंडारे की भी विधिवत एवं सराहनीय व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में जनमानस की अपार उपस्थिति रही और उपस्थित लोगों ने सम्मेलन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक एकता की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।

RO No. 13467/9