
जबलपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की आयुध निर्माणियां हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। हालांकि, निर्माणी प्रशासन का कहना है कि उत्पादन लक्ष्य समय पर पूरा हो सके, इसलिए छुट्टी पर रोक लगाई गई है।बता दें कि ह्रस्न्य को इस साल गोला-बारूद बनाने का एक बड़ा टारगेट मिला है लेकिन, अप्रैल के महीने में फैक्ट्री उतना काम नहीं कर पाई जितना उसने सोचा था। इसलिए फैक्ट्री के बड़े अधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि सभी कर्मचारियों को बिना छुट्टी के काम करना होगा।वैसे एमएलआइ की सभी इकाईयों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद करने के आदेश जारी हुए हैं। हालांकि आपात स्थिति में सिर्फ दो दिन की छुट्टी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर का कहना है कि जो कर्मचारी पहले से छुट्टी पर गए हुए हैं, उनकी छुट्टियां निरस्त नहीं की हैं।