
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ सोमवार शाम शुरू हुई। जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान बलिदान हो गया। बलिदानी जवान का नाम अमजद पठान बताया जा रहा है। एक सैन्यकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। बलिदानी अमजद पठान जिला पुंछ में मेंढर का रहने वाला था। आईजीपी जम्मू ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान उधमपुर के सोआन गांव में आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। एसओजी की संयुक्त टीम और सीआरपीएफ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने मजालता तहसील के सौन-मारथा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।सूत्रों के अनुसार अभी तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बलों को मौके पर रवाना कर दिया गया है और आतंकियों के भागने की आशंका को रोकने के लिए सभी संभावित रास्तों को सील कर दिया गया है।
सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शाम करीब छह बजे घिरे हुए गांव में शुरू हुई और कुछ देर तक चली, जिसमें एसओजी का एक जवान घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है।उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन को रात के लिए रोक दिया गया है और मंगलवार को सुबह होते ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।


















