
श्रीनगर, 02 अगस्त ।
दक्षिण कश्मीर के अक्हाल, कुलगाम में शुक्रवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक जारी थी। इससे पूर्व, अनंतनाग में आतंकियों के तीन मददगारों केा हथियारों के एक जखीरे के साथ पकड़, पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले के षडयंत्र को विफल बनाने का दावा किया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आज शाम को एक विशेष सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के अक्खाल, देवसर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस क्षेत्र में तीन से चार आतंकियो को देखा गया था। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया और जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर जंगल की तरफ बढऩे लगे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घने पेड़ों के बीच पोजीशन ले रखी है और वहां से रुक रुक कर फायर कर रहे हैं। इस बीच , मुठभड़ की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों से भी अतिरिक्त सुरक्षाबल मुठभेड़स्थल पर पहुंच गए हैं और उन्होंने आतंिकयों को चारों तरफ से घेर लिया है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है। इस बीच, अनंतनाग में पुलिस ,सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने कराड रानीपोरा सडक़ पर पंचायत घर के पास एक आल्टो मारुति कार को रुकने क लिए कहा।यह कार कराड से रानीपोरा की तरफ आ रही थी।