
जांजगीर-चांपा। नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में नहर किनारे नाला न द्वारा करीब 30 से अधिक लोगों को – नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने कहा था। लेकिन नोटिस जारी हुए करीब एक माह का समय होने – वाला है, नोटिस का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। अभी भी अतिक्रमण लोगों ने नहीं हटाया है। इधर नगरपालिका के द्वारा जल्द से पं जल्द निर्माण शुरू होने का दावा न किया जा रहा है। हालांकि ठेका कंपनी के द्वारा ले-आउट और लेबलिंग का काम पूरा होने के बाद क साफ-सफाई व अन्य कार्य जरूर शुरू न करा दिए हैं लेकिन निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। क्योंकि बिना अतिक्रमण हटाए नाला का निर्माण होना संभव ही नहीं है।
गौरतलब है कि बीटीआई चौक से नहरिया बाबा मंदिर तक नहर के किनारे नाला का निर्माण कार्य कराना जाना है। नगरपालिका के द्वारा 77 लाख रुपए की लागत से इस नाला का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण की है। अधिकांश स्थान पर जहां नाला का निर्माण होना है, वहां पर अतिक्रमण हो चुका है। लोगों ने अहाता, घर-मकान और दुकान का निर्माण करा लिया गया है।
ऐसे में निर्माण को लेकर नगरपालिका के द्वारा पिछले माह मार्च माह के अंतिम सप्ताह में करीब 30 से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण को हटाने कहा गया था। साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया गया अल्टीमेटम का समय खत्म हो चुका है। लेकिन एकाध लोगों ने छोडक़र अब तक कब्जा नहीं छोड़ा है।
इस संबंध में सीएमओ प्रहलाद पांडे का कहना है कि नाला का निर्माण होने से शहरवासियों को भी सुविधा होगी। जलजमाव की जो समस्या बारिश के दौरान बनती है, उससे निजात मिलेगी। इसके लिए लोगों को भी स्वयं से जागरूक होना चाहिए। बीटीआई चौक से नहरिया बाबा मंदिर तक नहर किनारे नाला का निर्माण होना है। इसमें कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हुआ है। जिन्हें हटाने के लिए भवन मालिकों को नोटिस देकर मोहलत दी गई है। अगर इसके बावजूद भी स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं तो फिर जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नाला का निर्माण प्राथमिकता के साथ होगा।