भुवनेश्वर। बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में घुसपैठ करने वाले दस बांग्लादेशी नागरिकों को अपराध शाखा एसटीएफ ने पकड़ा है। घुसपैठियों में एजेंट के साथ छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्हें भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है, जब वे बेंगलुरु जा रहे थे। पकड़े गए लोगों की पहचान बेंगलुरु के एजेंट मोहम्मद हाशिम, बांग्लादेश के भालुका जिले के सोजिब खान, सारण कोला रेंडिया गांव के एक नाबालिग, मोरेलगंज थाना क्षेत्र के आलम शेख। मोहम्मद अजीम, दिल्लार शेख, सोहातुलुक डार, कर्मा बेगम, चांदीपुर पुलिस थाना क्षेत्र की मोनिरा बेगम और दमराई पुलिस थाना क्षेत्र की सहाना बेगम के रूप में हुई है। असम सीमा के माध्यम से भारत में घुसपैठ की है। इनके पास से भारतीय मुद्रा के साथ बांग्लादेश की मुद्रा भी जब्त की गई है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है और अन्य सभी को झारपड़ा जेल हिरासत में भेज दिया गया है।