रायपुर । छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस में सौम्या चौरसिया और रानू साहू को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 दिनों के लिए EOW को रिमांड पर भेजा था। दोनों को की रिमांड अवधी पूरी होने कोर्ट में पेश किया गया है, आज सुनवाई के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा सकता है। वही निलंबित अधिकारी समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी 10 जून तक EOW रिमांड पर है और दोनों से लगातार पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में EOW की टीम ने निलंबित IAS रानू साहू, समीर विश्नोई,सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान EOW को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। EOW ने इस मामले में पूछताछ के लिए कई लोगो को समंस भेजा है। जल्द ही इस मामले में राजनेता और अधिकारियों से भी पूछताछ हो सकती है।