लुधियाना, १५ अप्रैल ।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 134वें जन्मदिवस के मौके पर हलका आत्मनगर से विधायक कुलवंत सिंह हाथ में राइफल लेकर मॉडल टाउन स्थित आंबेडकर नगर में बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन करने पहुंचे। वहां मौजूद हर व्यक्ति उनके हाथ में राइफल देखकर हैरान था। सबसे पहले उन्होंने कच्ची लस्सी से प्रतिमा को स्नान करवाया। इसके बाद पुष्प चढ़ाए। इसके बाद उन्होंने आतंकी पन्नू को बंदूक दिखाकर बाबा साहेब की प्रतिमाओं को खंडित करने के बयान पर ललकारा। उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो पन्नू उनके सामने आकर प्रतिमा को हाथ लगाकर दिखाए। बाबा साहेब की प्रतिमा को किसी कीमत पर किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे। विधायक सिद्धू ने कहा कि पन्नू जैसे आतंकी खुला चैलेंज कर रहे हैं कि वह बाबा साहिब की प्रतिमाओं को तोड़ देंगे, जबकि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के चलते आज स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने सभी को हक दिलाए हैं। ऐसे में हर नागरिक का हक है कि उनकी प्रतिमा की सुरक्षा करे। मैं खुद बाबा दीप सिंह का बेटा हूं। ऐसे में मेरा फर्ज है कि बाबा साहेब की प्रतिमा की रक्षा करूं।
इस दौरान हर व्यक्ति उनके हाथ में राइफल देखकर हैरान था कि आखिरकार वह राइफल लेकर क्यों आए है। विधायक ने कहा कि पन्नू जैसे आतंकी खुला चैलेंज कर रहे है कि वह बाबा साहेब की प्रतिमाओं को तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के चलते आज स्वतंत्रा का आनंद ले रहे है। उन्होंने हम सभी को हक दिलाए है। ऐसे में हर नागरिक का हक है कि उनकी प्रतिमा की सुरक्षा करें। मैं खुद बाबा दीप सिंह का बेटा हूं ऐसे में मेरा फर्ज है कि बाबा साहेब की प्रतिमा की रक्षा करना।