
जांजगीर। हसदेव नदी पर बने गेमन पुल की रेलिंग कई जगहों पर टूट चुकी है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। पुल से भारी वाहनों के साथ दोपहिया और पैदल यात्रियों का लगातार आवागमन होता है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग का क्षतिग्रस्त होना गंभीर समस्या बन गई है। रात के समय पुल पार करना और भी जोखिमपूर्ण हो जाता है। जिले के खोखसा से चांपा की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की स्थिति इन दिनों अत्यंत खराब हो चुकी है।
ओवरब्रिज की सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग जोखिम भरा होता जा रहा है। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से उनकी गहराई का पता नहीं चल पाता, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। लोग गिरते-गिरते बच रहे हैं और जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।

















