
सक्ती। ग्राम टेंपाभाटा (पतेरापालीकला) में नाला किनारे चल रही अवैध महुआ शराब फैक्ट्री को बंद करवाते हुए आबकारी टीम ने दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी।
आरोपियों में से एक आरोपी नशे की भट्टी चलाते देख भाग गया, जबकि चैतराम खैरवार को मौके पर पकड़ लिया गया। चैतराम ने स्वीकार किया कि वह वहां महुआ शराब बनाता है।
टीम ने उसकी बताई जगह से दो भट्टियां, 35 लीटर महुआ शराब और पांच नीले ड्रमों में भरा लगभग 500 किलो महुआ लाहन बरामद किया। मौके पर लाहन का सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब निर्माण और भंडारण के मामले में आरोपी के खिलाफ 1915 की धारा 34(1)(च) और 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा गया। दूसरी ओर, फरार आरोपी की तलाश जारी है और उस पर भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।




























