
रायपुर। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के बाद कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए चुनाव मैदान से हटने का ऐलान कर दिया है. राजेंद्र जग्गी ने कहा कि चैंबर के इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लिया हूं. 35 वर्षों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यापारियों की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला वह मेरे जीवन का एक अनमोल अध्याय रहा. इस दौरान संगठन की अनेक जिम्मेदारियों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हर कदम पर आप सबका जो अपार स्नेह और सहयोग मिला वह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.
जग्गी ने कहा, विगत कार्यकाल में जब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सेवा देने का अवसर मिला, तब अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य किया. जब अमर पारवानी ने चेंबर चुनाव से अपने कदम पीछे हटाए हैं तो मैं भी उनके साथ अपने इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लेता हूं. चैंबर में किसी भी भूमिका में अब आगे नहीं रहूंगा, क्योंकि यह सफर आपके प्रेम, आपके विश्वास और आपकी ताकत से ही सार्थक था और अब इसे सम्मानजनक विराम देना ही उचित होगा, लेकिन मेरी यह यात्रा केवल पद तक सीमित नहीं थी. यह व्यापारियों के अधिकारों, उनके स्वाभिमान और उनके संगठन की गरिमा के लिए थी.