
कोरबा। एक एसईसीएल कर्मचारी को कार्रवाई और नौकरी का भय दिखाकर कोरबा एसपी व एसईसीएल अधिकारियों के नाम से 11 लाख रुपये की उगाही का शिकार बनाया गया।
प्रार्थी दीनदयाल उम्र 59 वर्ष पिता समारु निवासी-MQ D-8 बल्गी कॉलोनी थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा ने जिला पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में बताया है कि वह वर्तमान में एस.ई.सी.एल. बल्गी परियोजना में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। पिछले वर्ष सितम्बर 2024 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर अपना परिचय प्रवीण झा पिता रामानंद निवासी तैय्यब मस्जिद के पास बिलासपुर बताया। वह प्रार्थी को डराने लगा कि तुम बल्गी में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हो, मैं तुम्हारी शिकायत सभी कार्यालय में भेजकर तुम्हे नौकरी से बाहर करा दूंगा। यदि तुम चाहते हो कि मैं कोई ऐसा नहीं करूं तो तुम मुझे 8 लाख रुपये दे दो, मैं कोई शिकायत या कार्यवाही नहीं करूंगा।
पहले झटके में 5 लाख वसूला
दीनदयाल के द्वारा उससे मिलने की इच्छा बताने पर वह मुझे दीपका थाना के पास आकर मिलने बोला, तब अगले दिन अपने मित्र सावना (एस.ई.सी.एल. रिटायर्ड कर्मचारी) के साथ मिलने पहुँचा जो वहां वह अकेले उपस्थित था। बातचीत करने पर वह बोला कि मेरे पास बहुत से ऐसे दस्तावेज हैं जिससे नौकरी खतम करा सकता हूँ। बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी एवं S.E.C.L. अधिकारियों से परिचय बताया, जिससे भयभीत होकर पूछा कि वह क्या चाहता है? प्रवीण झा ने 8 लाख रुपये में सब सम्हाल लेने औऱ कोई नुकसान नहीं होने देने की बात पर नवम्बर 2024 तक कुल पांच लाख रुपये किश्तो में प्रदान कर दिया।
एसपी के बाद एसईसीएल अधिकारियों के नाम वसूली
इसके बाद 23 दिसम्बर 2024 को पुनः व्हाटसअप मैसेज भेज कर विभिन्न अधिकारियों को शिकायत करने की धमकी देने लगा। उससे कॉल कर बातचीत करने पर वह कहने लगा कि मैं तो आपकी बात मान कर आगे कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हूँ, लेकिन पुलिस अधीक्षक कोरबा (S.P.) नहीं मान रहे हैं, उन्हें 2,50,000/-रुपये और देना पड़ेगा। दीनदयाल ने तत्काल उतनी राशि देने में असमर्थता जताई तो कुछ माह की मोहलत मिली। किश्तों में जनवरी 2025 से जुलाई तक नगद राशि 2,50,000/- उसे प्रदान किया। अगस्त 2025 में उसके द्वारा पुनः प्रार्थी को कॉल करके बताया कि उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं एस.ई.सी.एल. अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित कर दिया गया था जो सभी विरुद्ध में जांच करवाना चाहते हैं तो एस.ई.सी.एल. के अधिकारी 10 लाख मांग रहे हैं। दीनदयाल के द्वारा इतनी बड़ी राशि देने से मना करने पर पुनः नौकरी से बर्खास्त करा देने का भय दिखाकर 05 सितम्बर को 10 लाख रुपये में से अग्रिम राशि 2,50,000/- का एक चेक भारतीय स्टेट बैंक शाखा बल्गी का प्राप्त कर लिया। प्रार्थी ने उपरोक्त चेक में दिनांक 07/05/2025 के स्थान पर 07/05/2026 लिखा दिया ताकि प्रवीण झा तत्काल उक्त चेक की राशि निकाल ना सके इसलिए वह 2,50,000/- रुपये का भुगतान बैंक से प्राप्त नहीं किया है।
11 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिया
इस प्रकार प्रवीण झा के द्वारा दीनदयाल का भयादोहन करते हुए किश्तों में नगद राशि 8 लाख 60 हजार रुपये तथा 1 नग चेक 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार) रुपये उगाही कर लिया गया है। प्रवीण झा द्वारा भयादोहन करते हुए कुल ग्यारह लाख दस हजार रुपये की उगाही करने पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित करने का आग्रह दीनदयाल ने किया है।